नई दिल्ली।। मुंबई और कोलकाता में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिहायशी मकान की कीमत में कमी देखी गई, जबकि दिल्ली में कीमत में तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय आवास बैंक ( एनएचबी ) के घरों के बारे में जारी हाल के सूचकांक में यह बात कही गई है। इसके अनुसार कोलकाता और मुंबई में मकान की कीमत वित्त वर्ष 2011-12 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इससे पूर्व तिमाही की तुलना में 0.5 % घटी।
अन्य शहरों में सर्वाधिक गिरावट कोच्चि में दर्ज की गई, जो 15.5 % रही। इसके बाद क्रमश: हैदराबाद 6 % ,जयपुर 1.5 % और पटना 0.7 % का स्थान रहा। एनएचबी के अनुसार जिन शहरों में घरों की कीमत में तेजी दर्ज की गई, उसमें सूरत 9.4 % , चेन्नै 9.2 % , पुणे 8.9 % , दिल्ली 8.4 % और बेंगलुरु 7.5 % शामिल हैं। सूचकांक तैयार करते समय 15 शहरों में संपत्ति के दाम में उतार-चढ़ाव पर गौर किया गया।
अन्य शहरों में सर्वाधिक गिरावट कोच्चि में दर्ज की गई, जो 15.5 % रही। इसके बाद क्रमश: हैदराबाद 6 % ,जयपुर 1.5 % और पटना 0.7 % का स्थान रहा। एनएचबी के अनुसार जिन शहरों में घरों की कीमत में तेजी दर्ज की गई, उसमें सूरत 9.4 % , चेन्नै 9.2 % , पुणे 8.9 % , दिल्ली 8.4 % और बेंगलुरु 7.5 % शामिल हैं। सूचकांक तैयार करते समय 15 शहरों में संपत्ति के दाम में उतार-चढ़ाव पर गौर किया गया।
No comments:
Post a Comment