Friday, May 27, 2011

जब घर करना हो शिफ्ट - Navbharat Times

जब घर करना हो शिफ्ट - Navbharat Times

अगर आप घर शिफ्ट करने के मूड में हैं तो इन बातों का रखें खयाल...
-अगर आप पैकर्स एंड मूवर्स हायर नहीं कर रहे हैं, तो आपको काफी प्लानिंग की जरूरत होगी। सबसे पहला काम पैकिंग मटीरियल इकट्ठा करने से शुरू होता है। यह काम ठीक से हुआ, तो समझिए आधी पैकिंग निपट गई।

- पुराने अखबारों को व्रैपिंग पेपर के रूप में सुरक्षित रखना होगा। अलग-अलग साइज के बॉक्सेज की भी जरूरत होगी, जो अच्छी हालत में और कवर सहित हों। इन्हें विभिन्न दुकानों से लिया जा सकता है।

- कार्टून्स को सील करने के लिए प्लास्टिक सीलिंग टेप का प्रयोग करें, जबकि उन पर परमानेंट मार्कर से लेबलिंग करें। इससे आपको सामान अनपैक करते समय मदद मिलेगी। और आप जरूरत का सामान पहले खोल सकेंगे।

- बिना प्लानिंग के यहां-वहां का सामान पैक न करें। सभी कमरों का सामान बारी-बारी से पैक करें। इससे काम होता हुआ नजर आएगा। लीविंग रूम के सामान को किचन के साथ पैक न करें। इससे भी अनपैकिंग में मदद मिलेगी।

- भारी सामान को छोटे बॉक्स में रखें, जबकि हल्के सामान जैसे पॉट्स, लिनेन, किचन का छोटा सामान बड़े बॉक्सों में रखना चाहिए। बड़े लेकिन वजन में हल्के सामान जैसे कंबल, तकिये, स्टफ्ड टॉयज, लैंप शेड्स आदि को सबसे बड़े बॉक्स में रखें।

- सभी बॉक्सों का रिकॉर्ड अपने पास रखें और उन पर नंबरिंग भी करें।

- ग्लास से बनी चीजों को पैक करने में सावधान रहने की जरूरत है। ग्लास के आगे फोम वाली कोई चीज जैसे पुराने गद्दे, चादर, या फिर मोटे अखबार लगा दें। इससे ये सफर में टूटने से बच जाएंगे।

- किचन के सभी सामान को एक साथ पैक करना फायदेमंद रहता है, क्योंकि नए मकान पर आप सबसे पहले इसे ही अनपैक करना चाहेंगे।

- ट्रक की बुकिंग कराते समय सामान का इंश्योरेंस कराना भी न भूलें। यह फालतू खर्च लग सकता है, लेकिन मुसीबत बताकर नहीं आती।

- सामान अनलोड कराते समय बेहतर होगा कि जिस कमरे का कार्टून है, उसे उसी कमरे में टिकाया जाए। इससे बाद में की जाने वाली अतिरिक्त मेहनत बच जाएगी।

No comments: