Tuesday, March 1, 2011

DDA: वेबसाइट पर देखें अपना नंबर-प्रॉपर्टी-बिज़नस-Navbharat Times

DDA: वेबसाइट पर देखें अपना नंबर-प्रॉपर्टी-बिज़नस-Navbharat Times


डीडीए ने अपनी हालिया हाउसिंग स्कीम में प्राप्त फॉर्मों की जांच करने की काम शुरू कर दिया है। इस महीने यह जांच पूरी होने के बाद मार्च आखिर या अप्रैल की शुरुआत में सभी फॉर्मों का विवरण डीडीए की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि डीडीए अपनी हर हाउसिंग स्कीम में एप्लाई करने वालों के फॉर्म नंबर वेबसाइट पर डालता रहा है, जिससे आवेदकों को पता चल जाता है कि वे फ्लैट पाने की दौड़ में शामिल हैं या नहीं। इस बार भी उन फॉर्मों का नंबर वेबसाइट पर डाला जाएगा, जो जांच में बिल्कुल सही पाए जाएंगे। जिन आवेदकों को अपना फॉर्म नंबर वेबसाइट पर गायब मिले, वे डीडीए से संपर्क कर सकते हैं। अगर कोई डॉक्युमेंट फॉर्म के साथ लगाना भूल गए हैं, जिससे फॉर्म बाहर कर दिया गया है, तो ऐसी भूलों में सुधार के लिए डीडीए 3-4 दिनों का वक्त देगा। गौरतलब है कि योजना का ड्रॉ अप्रैल माह में होना है। डीडीए की वेबसाइट है www.dda.org.in.





For downloading so many other property related Forms plz. visit


http://dcsouthwest.delhigovt.nic.in/download1.html 

http://www.vakilno1.com/froms_html/sale.html

No comments: