Wednesday, March 2, 2011

दिल्ली की प्रॉपर्टी डील आएंगी नेट पर!-प्रॉपर्टी न्यूज-प्रॉपर्टी-Economic Times Hindi

दिल्ली की प्रॉपर्टी डील आएंगी नेट पर!-प्रॉपर्टी न्यूज-प्रॉपर्टी-Economic Times Hindi


सेंट्रल इन्फर्मेशन कमिशन इस बात पर विचार कर रहा है कि क्यों न दिल्ली में प्रॉपर्टी से जुड़े सभी लेनदेन सार्वजनिक कर दिए जाएं। इसके लिए इन्हें नेट पर जारी किया जाएगा। कमिशन ने इस मुद्दे पर 25 दिसंबर तक दिल्ली सरकार की राय मांगी है।

असल में कमिशन को यह राय एक नागरिक एस. पी. मनचंदा ने दी है। मनचंदा ने एक आरटीआई के माध्यम से दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग से 2000 में खरीदी गई एक प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन डिटेल मांगे थे। लेकिन विभाग ने असमर्थता जताते हुए कहा कि ये डिटेल खोज पाना नामुमकिन होगा। इसके बाद मनचंदा कमिशन के सामने कहा था कि मैं खुद रिकॉर्ड जांचना चाहता हूं। 

For downloading so many other property related Forms plz. visit


http://dcsouthwest.delhigovt.nic.in/download1.html 

http://www.vakilno1.com/froms_html/sale.html


No comments: