Monday, June 20, 2011

भारतीय बैंकों में भी ब्लैक मनी?- Navbharat Times

भारतीय बैंकों में भी ब्लैक मनी?- Navbharat Times

यह जानकार हैरानी होगी कि इंडियन बैंकों में ऐसे अरबों रुपयेपड़े हैं जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है। ये कई सालों सेबिना किसी दावे के बैंकों में जमा हैं। एक आरटीआई के जवाबमें इसका खुलासा हुआ है।

आरटीआई एक्टिविस्ट सुभाष चंद्र अग्रवाल ने इस संबंध मेंआरटीआई अर्जी डाली थी , जिसके जवाब में रिजर्व बैंक ऑफइंडिया ने बताया कि भारतीय बैंकों में 13 अरब से ज्यादा ऐसेरुपये हैं जिन पर किसी ने दावा नहीं किया और ये 10 सालपुराने हैं। 31 दिसंबर 2009 को बैंकों में इस तरह के 13,60, 31,59,646.89 रुपये अनक्लेम्ड हैं। इसमें फॉरेन बैंकों में 473167698 रुपये और दूसरे प्राइवेट बैंकों में 150323106रुपये हैं। बाकी के पब्लिक सेक्टर के बैंकों में हैं। आवेदन के जवाब में कहा गया कि ऐसी कोई स्कीम नहीं है जिसके तहतबैंकों में पड़ी ऐसी रकम को , जिस पर कोई दावा करें , एक निश्चित समय के बाद सरकारी अकाउंट में ट्रांसफर कर दियाजाए।

आरबीआई के मुताबिक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1047223 अकाउंट में 881584887 रुपये , स्टेट बैंक ऑफ बीकानेरऐंड जयपुर में 75261 अकाउंट में 144361403 रुपये , स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में 86311 अकाउंट में 85966644रुपये , स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में 40114 अकाउंट में 88583351 रुपये , स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में 122628 अकाउंट में300340111 रुपये , स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में 532 अकाउंट में 3513378 रुपये , एचडीएफसी बैंक में 2500अकाउंट में 18994831 रुपये , आईसीआईसीआई बैंक में 90094 अकाउंट में 281925887 रुपये पड़े हैं जिन पर 10सालों से किसी ने दावा नहीं किया है।

No comments: